featured यूपी

बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

modi 7 बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

बदांयू। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। एक तरफ मतदान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ सभी राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। यूपी जनसभाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी बदायूं में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर वो साल 2009 में बदायूं आए होते तो परिणाम कुछ और होता।

modi 7 बदायूं में बोले मोदी, अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है

मोदी के भाषण के खास बातें

-उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर सबसे पहला काम मैं किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का काम करवा कर रहूंगा।

-जिस कांग्रेस के खिलाफ लोहिया जी ज़िन्दगी भर लड़ते रहें उन लोहिया जी के चेलों ने कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया है।

बदायूं की जनता ने बड़े-बड़े नेताओं का साथ दिया,फिर भी हिन्दुस्तान के सबसे खराब जिलों में बदायूं का नाम आता है।

-मेरी सरकार गरीबों को समर्पित

-अखिलेश का काम नहीं, कारनामा बोलता है

काम नहीं कारनामा बोलता है

प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका काम नहीं करनामा बोलता है। आगे बोलते हुए मोदी ने कहा कि सपा के विधायक ने ही उनके सांसद पर आरोप लगाया है जिससे पता चलता है कि प्रदेश की सरकार कितनी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है। अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उन्हीं के कारण यादव सिंह बच गया। मोदी ने यह भी कहा कि अखिलेश अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि नेताजी अपनी पार्टी के सांसदों को बच्चा बचाकर उनका पक्ष लिया है।

ये भी पढ़ेंः

पहले चरण के मतदान, कहीं मशीनें खराब तो कहीं हुई फायरिंग

Related posts

कल साल का आखिरी सूरज ग्रहण, जितना सूंदर उतना ही खतरनाक

Rani Naqvi

‘तुर्की में मारे गए दोनों भारतीयों का शव बुधवार को आएगा भारत’

Rahul srivastava

लखनऊ: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की खुद मॉनीटरिंग कर रहे सीएम योगी

Shailendra Singh