featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के तहत हजारों ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

Capture 2 अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के तहत हजारों ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

Nirmal Almora अल्मोड़ा: जल जीवन मिशन के तहत हजारों ग्रामीणों को मिल रहा लाभनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत अल्मोड़ा जनपद के प्रत्येक गांव में हर घर नल-जल पहुचने की कवायद रंग लाने लगी है।

33 हजार परिवारों को योजना का लाभ

जनपद में करीब डेढ़ लाख गांवों को पेयजल आपूर्ति कराने के लिए युद्ध स्तर पर ये योजना अद्भुत रूप लेने जा रही हैं। अल्मोड़ा जनपद के पेयजल निगम द्वारा 33 हजार ग्रामीण परिवार को इस योजना का लाभ देना है। जिसके सापेक्ष 12 हजार परिवारों इस मिशन तहत जोड़ दिया गया है।

40 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ- अधिशासी अभियंता

बताया गया कि बाकि का काम गतिमान है। पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना का लाभ लोगों को मिले, लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्यों योजना का प्रस्ताव एवम आगणन तैयार किया जा रहा है। और जहां जल स्रोत नहीं उन्हें पम्पिंग योजना से जोड़ा जाएगा।

Related posts

यौन शोशण मामला: प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ जांच समिति से न्यायमूर्ति एनवी रमण हटे

bharatkhabar

ट्रोल होने के बाद यूपी पुलिस इंस्टा स्टार महिला कॉन्स्टेबल ने दिया इस्तीफा

Nitin Gupta

रूस और यूक्रेन जंग से किन देशों को खतरा?, क्या सीजफायर के बाद भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस

Rahul