featured यूपी

मरने के बाद भी ‘विकास दुबे’ ने कानपुर IG को दी धमकी! जानिए क्‍या है पूरा मामला

मरने के बाद भी ‘विकास दुबे’ ने कानपुर IG को दी धमकी! जानिए क्‍या है पूरा मामला

लखनऊ: कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के एक साल पूरे हो चुके हैं। इस खूनी मंजर का ए‍क बरस पूरा होने के बाद सोमवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

असल में विकास दुबे के नाम पर बने फेसबुक अकांउट से कानपुर के आइजी को एक युवक ने जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। साइबर सेल यूनिट और सर्विलांस सिस्टम की मदद से गठित टीमों ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया।

मारने वाले को पांच लाख का इनाम देने की बात

दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा के साथ कानपुर के आइजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी की पोस्ट तूल पकड़ने लगी। इसके अलावा आइजी की हत्या करने वाले शख्स को पांच लाख रुपए दिए जाने की पोस्ट भी आरोपित की तरह से अपलोड की गई। आरोपित ने पुलिस से प्रताड़ित हो चुके व्यक्तियों को असलहा मुहैया करने की भी बात कही है।

साथ ही आरोपित ने लिखा कि, एक विकास दुबे को मारने के बाद कई विकास दुबे पैदा होंगे। सूत्रों की माने तो ई-मेल के जरिए विकास दुबे की फेसबुक आईडी को मर्ज किया गया है। इस आईडी पर अवैध असहलों की काफी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं।

युवक ने आईडी को बताया फर्जी

फिलहाल, कुछ घंटे बाद पुलिस ने साइबर सेल यूनिट और सर्विलांस सिस्टम की मदद से एक आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया। वह औरैया के अछल्दा थानाक्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अछल्दा कोतवाली पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, इस मामले में आइजी रेंज कानुपर मोहित अग्रवाल ने बताया कि, एक युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन उसने अकाउंट को फर्जी बताया है। युवक ने पूछताछ में कहा कि इस बात से उसका कोई लेना-देना नहीं है। औरैया एसपी अपर्णा गौतम इस मामले की जांच कर रही हैं।

Related posts

कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन की होगी बिग-बॉस में एंट्री

mohini kushwaha

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सौगातों की प्रभु ने की बारिश

piyush shukla

उत्तराखंडःहवाई सेवाओं के जरिए होगा दूरस्थ इलाकों में यात्रा करना आसान..

mahesh yadav