featured यूपी

मथुरा: राधाकुंड में आधी रात को होगा स्नान, सजाया गया कुंड, चारों ओर राधे-राधे की गूंज

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.54.40 PM मथुरा: राधाकुंड में आधी रात को होगा स्नान, सजाया गया कुंड, चारों ओर राधे-राधे की गूंज

मथुरा में अहोई अष्टमी पर्व को लेकर राधाकुंड में भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। परिक्रमा मार्ग एवं राधा-श्याम संगम कुंड के चारों ओर राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है। भक्ति के उल्लास में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं।

राधाकुंड में आज आधी रात को होगा स्नान

मथुरा में अहोई अष्टमी पर्व को लेकर राधाकुंड में भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। परिक्रमा मार्ग एवं राधा-श्याम संगम कुंड के चारों ओर राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है। भक्ति के उल्लास में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं। रात्रि बेला में कुंड के घाटों पर मनोकामना के लिए दीपदान किया जा रहा है। राधाकुंड आधुनिक रोशनी से जगमग नजर आ रहा है। मेला क्षेत्र एक जोन और तीन सैक्टर में बांटने के बाद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कस्बा और उसके आसपास मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मेला की पूर्व संध्या में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने मेला का निरीक्षण कर जायजा लिया।

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.54.39 PM मथुरा: राधाकुंड में आधी रात को होगा स्नान, सजाया गया कुंड, चारों ओर राधे-राधे की गूंज मेले से दो दिन पहले ही तैयारियां हुई पूरी

मेला अधिकारी एसडीएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेला से दो दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं दूसरी ओर बुधवार की रात्रि कई राज्यों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कुंड में डुबकी लगाई। मान्यता है कि राधा-कृष्ण की लीलाओं के साक्षी राधा-श्याम संगम कुंड में अहोई अष्टमी की मध्य रात्रि अमृत रूपी पान की प्राप्ति होती है। संतानोत्पत्ति की कामना के लिए दम्म्पत्ति पहुंचते हैं। यहां जो मनोकामना मांगी जाती है वह अवश्य पूरी हो जाती है। गुरूवार की मध्य रात्रि राधाकृपा कटाक्ष के पाठ के साथ स्नान होगा।

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.54.40 PM मथुरा: राधाकुंड में आधी रात को होगा स्नान, सजाया गया कुंड, चारों ओर राधे-राधे की गूंज

संवाददाता- अमित गोस्वामी

Related posts

इस राजपूत समाज ने देखी पद्मावत, कहा कोई विवाद नहीं, विरोध वापस

Vijay Shrer

भारत छोड़ो आंदोलन के “हीरो” जिनके नाम से थर थर कांपते थे अंग्रेज

mohini kushwaha

परमाणु समझौते से अलग हुआ अमेरिका, ईरानी सांसदों ने जलाया अमेरिका का झंड़ा

lucknow bureua