featured यूपी

राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन, सुनने पहुंचे हजारों भक्त

WhatsApp Image 2021 10 27 at 7.54.38 PM राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन, सुनने पहुंचे हजारों भक्त

मथुरा में अहोई अष्टमी मेला पर रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के मंदिरों पर हजारों श्रद्धालु श्रीराधाकृष्ण की लीलाओं का प्रवचन सुन अनुसरण कर रहे हैं। गद्दी के ब्रजानंद घेरा, राधागोपीनाथ घाट मंदिर, राधा-गोविंद देव जी मंदिर, व्यास घेरा, महाप्रभु मंदिर में विद्वान पंडित प्रवचन कर रहे हैं।

अहोई अष्टमी मेला पर महंत केशव दास जी महाराज ने दिया प्रवचन

मथुरा में अहोई अष्टमी मेला पर रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के मंदिरों पर हजारों श्रद्धालु श्रीराधाकृष्ण की लीलाओं का प्रवचन सुन अनुसरण कर रहे हैं। गद्दी के ब्रजानंद घेरा, राधागोपीनाथ घाट मंदिर, राधा-गोविंद देव जी मंदिर, व्यास घेरा, महाप्रभु मंदिर में विद्वान पंडित प्रवचन कर रहे हैं। ब्रजानंद घेरा राधाकालाचांद मंदिर सभागार में प्रवचन करते हुए गद्दीनशीन महंत केशव दास महाराज ने बताया कि राधा की भक्ति प्राप्त करने का स्थान राधाकुंड है। राधा-श्याम कुंड में साक्षात युगल स्वरूप विराजते हैं। राधाकुंड में महारास लीला हुई है।

राधा नाम जीवन को शांत एवं सुखमय बनाता है- केशव दास  

उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे जरूरी प्रेम और शांति है और राधा जी का नाम और स्मरण जीवन को शांत एवं सुखमयी बनाता है। इसीलिए नवल किशोरी राधा का जीवन में जप करना जरूरी है। इस अवसर पर चैतन्य कृष्णामृत, श्रीराधारस सुधा निधि एवं श्रीकृष्ण भक्तों की कथा सुनाई जा रही है। इस अवसर पर विद्वान पंडित विश्वनाथ दास बाबा जी महाराज, व्यास परीक्षित दास, गोविंद पंडित जी महाराज, निताई दास महाराज आदि थे।

संवाददाता- अमित गोस्वामी

Related posts

जेपी नड्डा मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक कर बनायेंगे चुनावी रणनीति 

Shailendra Singh

बिहार: मिड-डे मील खाना खाने से 50 छात्र हुए बीमार

Neetu Rajbhar

Uttarakhand: विधानसभा के कर्मचारियों के बर्खास्तगी याचिका पर की सुनवाई, हाई कोर्ट ने लगाई रोक

Nitin Gupta