नई दिल्ली। सबसे विवादित फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो गई। पहला शो थोड़ा शांतिपूर्ण रहा, लेकिन बवाल बढ़ने के पूरे आसार है।इस फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध करणी सेना ने किया है।वहीं पंजाब के राजपूत महासभा ने फिल्म पद्मावत का विरोध वापस ले लिया है।
24 जनवरी को राजपूत समाज समाज से जुड़े लोगों ने फिल्म पद्मावत देखी और अब वो अपना विरोध वापस ले रहें हैं।जिला प्रशासन ने इस फिल्म की सक्रीनिंग शाम 6 बजे से 9बजे तक रखी थी।राजपूत महासभा पहले इस फिल्म का विरोध कर रही थी, फिर उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपना विरोध वापस ले लिया।
राजपूत महासभा के अध्यक्ष दविन्दर दर्शी ने कहा कि हम पहले इसका विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से सिनेमा बनाने वालों को इसमें 300 कट लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि आज हमने फिल्म देखी, इसमें राजपूत समाज के खिलाफ कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, अब हम संतुष्ट हैं और फिल्म के रिलीज होने से हमें कोई परेशानी नहीं है।उन्होंने कहा फिल्म में कोई विवाद नहीं रह गया।