featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड

उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड

उत्तराखंडः सूबे में अब त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार द्वारा पीड़ित महिलाओ और लड़कियों खास तौर पर रेप, गैंगरेप और एसिड अटैक पीडिताओं को अलग से धनराशि उपलब्ध कराने के लिए भी इस बार के सत्र में प्रस्ताव सदन में लाया गया है। सूबे में निर्भया फंड के बाद भी अब सूबे में इस तरह पीडितों के लिए सरकार एक नया प्रयास करने जा रही है।

 

उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड
उत्तराखंडः रेप और एसिड अटैक पीडिताओं को मिलेगा अलग से फंड

इस भी पढ़ेःउत्तराखंडः IMA की ग्रेजुएशन सेरेमनी में जितेंद्र चहर को मिला गोल्ड मेडल

मंत्री प्रकास पंत ने बताया कि  पीड़ित महिलाओ और लड़कियों खास तौर पर रेप, गैंगरेप और एसिड अटैक पीडिताओं को अलग से धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था इस लिए दी गई है कि जिससे अत्यन्त पीड़ित महिलाओं को इस फंड के जरिए मदद की जा सके। उन्होंने बताया कि इस के पहले ऐसा कोई अलग से प्रावधान नहीं था।

 

मंत्री प्रकास पंत ने कहा कि एसिड से पीड़ित महिलाएं आती हैं उनकों तुरन्त मदद मिल सके इसके लिए यह फंड की व्यवस्था की गई है। आपको बता दें कि राज्य के शीतकालीन  सत्र में जो प्रस्ताव पारित हुआ है  वह रेप या अन्य जैसे एसिड आदि से पीड़ित या पीडि़ता  को अत्यंत कष्टदायक घटना है  से गुजरना पड़ता है। जिनके लिए कोई सहायता की व्यवस्था नहीं थी उनके लिए सहायता की व्यवस्था की गई है।

महेश कुमार यादव

Related posts

सुल्तानपुरः सतीश मिश्रा का ऐलान, अपने दम पर लड़ेगी बसपा चुनाव

Shailendra Singh

इमरान खान ने माना मुंबई हमले में था पाकिस्तान का हाथ, आतंकियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

Ankit Tripathi

21 अक्टूबर 2022 का राशिफल, आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Nitin Gupta