featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंडः IMA की ग्रेजुएशन सेरेमनी में जितेंद्र चहर को मिला गोल्ड मेडल

उत्तराखंडः IMA की ग्रेजुएशन सेरेमनी में 37 कैडेट्स को मिली जेएनयू की डिग्री

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज यानी कि शुक्रवार को सुबह ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई।आपको बता दें कि चेटवुड सभागार में आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के 37 कैडेट्स को ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेएनयू की डिग्री दी गई।मालूम हो कि इस कार्यक्रम में 37 कैडेट को ग्रेजुएशन सेरेमनी दी गई हैं। जिसमें 17 विज्ञान और 20 कला वर्ग से ग्रेजुएट हुए हैं।गौरतलब है कि अब करेंगे एक साल की कठिन ट्रेनिंग,जितेन्द्र कुमार चाहर को मिला गोल्ड तो संजय सिंह को सिल्वर मेडल मिला है।

 

उत्तराखंडः IMA की ग्रेजुएशन सेरेमनी में 37 कैडेट्स को मिली जेएनयू की डिग्री
उत्तराखंडः IMA की ग्रेजुएशन सेरेमनी में 37 कैडेट्स को मिली जेएनयू की डिग्री

इसे भी पढ़ेःदेहरादूनःशादी का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध

इस आकादमी में चयनित हुए कैडेट्स आईएमए में एक साल का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बनेंगे। आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा के हाथों एसीसी के कैडेट्स को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की डिग्री प्रदान की गई। इसमें 17 साइंस स्ट्रीम एवं 20 ह्यूमिनिटी स्ट्रीम के हैं। अब एसीसी के इन कैडेट को सालभर तक आईएमए में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद पीओपी में इन कैडेट्स को अलग-अलग यूनिट में भेजा जाएगा।

मालूम हो कि कार्यक्रम के दौरान ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के गलियारे में आर्ट और फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आईएम कैडेट्स की ओर से वाइल्ड लाइफ के साथ ही प्रकृति को लेकर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इसका उद्घाटन आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा की पत्नी अनिता झा ने किया।बता दें कि इस सेरेमनी में जितेंद्र चहर को गोल्ड मेडल मिला,संजय सिंह को सिल्वर,वहीं हरि प्रसाद को ब्रांज मेडल मिला।

महेश कुमार यादव

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण मंजूर नहीं

mahesh yadav

चीनी मांझे ने 2 बच्चों सहित 1 युवक की ली जान, दिल्ली सरकार ने लगाया प्रतिबंध

bharatkhabar

परवेज मुशर्रफ ने उगला जहर, बोला- लश्कर-ए-तैयबा का समर्थक हूं

Rani Naqvi