featured यूपी

सुल्तानपुरः सतीश मिश्रा का ऐलान, अपने दम पर लड़ेगी बसपा चुनाव

सुल्तानपुरः सतीश मिश्रा का ऐलान, अपने दम पर लड़ेगी बसपा चुनाव

लखनऊः विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। सियासतदानों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के आयोजनों की शुरूआत कर चुके हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सुल्तानपुर पहुंचे और प्रबुद्ध विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

आयोजन को संबोधित करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मणों का हित केवल बसपा ही कर सकती है। लिहाजा, इस बार चुनाव में ब्राह्मण एकजुट होकर मतदान करें और साथ ही अन्य लोगों से भी मतदान करने का अनुरोध करें।

मीडिया से बात करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ की जनता परेशान है, उनको न्याय दिलाने के लिए रणनीति बनाकर हम चुनाव में उतरेंगे।

मीडिया द्वारा गठबंधन के सवाल का जवाब देते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि अन्य पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है, वे अकेले चलने लायक नहीं हैं। गठबंधन करके वो इधर-उधर से अपने जनाधार खोजने में लगी हुईं हैं। सतीश मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि बसपा अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Related posts

UP News: प्रतापगढ़ जंक्शन की पहली स्टेशन मास्टर बनी स्मृति राव

Rahul

खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आए पसंद, कहा काफी मजेदार हैं

mohini kushwaha

राफेल की पूजा को लेकर छिड़े विवाद के बीच राजनाथ सिंह ने दिया ये जवाब

Rani Naqvi