featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: उत्तरांचल प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अधिकारी अनिल सती सम्मानित

1 6 Uttarakhand News: उत्तरांचल प्रेस क्लब ने स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अधिकारी अनिल सती सम्मानित

Uttarakhand News: उत्तरांचल प्रेस क्लब ने रविवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) अधिकारी अनिल सती को सम्मानित किया। उनको यह सम्मान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया।

ये भी पढ़ें :-

BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि आईईसी अधिकारी अनिल सती ने सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जनता के बीच पुल का काम किया है। उनके कार्यों की वजह से स्वास्थ्य विभाग की अनेक योजनाओं का आम जनमानस को लाभ मिल रहा है। प्रेस क्लब महामंत्री विकास गुसाईं ने कहा सभी पत्रकार साथियों को अनिल सती का सहयोग हमेशा मिलता रहा है।

इस मौके पर आईईसी अधिकारी अनिल सती ने कहा कि जनसंपर्क का कार्य चुनौतीपूर्ण होता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यदि आम जनता तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने इसके लिए मीडियाकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान इस सम्मान से उनका मनोबल बढ़ा है। बता दें पहली बार प्रेस क्लब ने जनसम्पर्क के क्षेत्र में किसी व्यक्ति को सम्मानित किया है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट, संप्रेक्षक मनोज जयाड़ा, सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार मंगेश कुमार, पत्रकार रमन जायसवाल, अवधेश नौटियाल, दयाल बिष्ट, सन्दीप नेगी आदि प्रमुख पत्रकार साथी मौजूद थे।

Related posts

कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

Rahul srivastava

IPL में इनके नाम है, सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

Aditya Mishra

अफगानिस्तान के सामने अब एक और नई मुसीबत हुई खड़ी

Rani Naqvi