featured दुनिया देश

BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

F4GflNTWcAAuo5E BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। ब्रिक्स की इस बैठक में पीएम मोदी के साथ कई देशों के प्रमुखों की द्विपक्षीय बातचीत हो सकती है।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir News: एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश सेना ने की नाकाम, बालाकोट में 2 आतंकी ढेर

बताया जा रहा है कि जोहानिसबर्ग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी का आमना-सामना हो सकता है, हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा गया है।

पीएमओ ने जारी किया बयान
पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ” पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं।

ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा। इस प्राचीन भूमि की ये मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है।

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध पर होगी बैठक
विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका में अगर जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक होती है तो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के बाद ये दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक होगी। आखिरी बार मोदी और शी जिनपिंग का पिछले साल नवंबर में बाली में जी-20 शिखर बैठक में थोड़ी देर के लिए आमना सामना हुआ था।

Related posts

गुजरात चुनाव: पहले चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, पीएम करेंगे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से संवाद

Breaking News

अल्मोड़ा बेस मेडिकल कॉलेज में भी लगाये गये ‘ऑक्सीजन प्लांट’

Kalpana Chauhan

डेंगू का डंक, मच्छरों का आतंक, बढ़ते जा रहे डेंगू के मामले

Rani Naqvi