featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स में से एक की मौत, दूसरे को किया रेस्क्यू

uttrakhand उत्तराखंड: रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स में से एक की मौत, दूसरे को किया रेस्क्यू

उत्तराखंड के रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे ट्रैकर्स में से एक की मौत हो गई है। वहीं, एक ट्रैकर्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।

ये भी पढ़ें:-

BCCI New President: रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, सौरव गांगुली की लेंगे जगह

मिली जानकारी के एसडीआरएफ की टीम जब दोनों ट्रैकर्स को बचाने पहुंची, तो वहां भारी बर्फबारी और अत्यधिक ठंड की वजह से उसकी मौत हुई है, जबकि दूसरे ट्रैकर को सुरक्षित बचा लिया गया है। उसे केदारनाथ लाया जा रहा है।


छह सदस्यीय टीम ने चार पोर्टर के साथ चलाया रेस्क्यू अभियान 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि सभी ट्रैकर चार दिन पहले केदारनाथ से छह किमी आगे पहाड़ियों में बर्फबारी के बीच फंस गए थे। वहीं, इन ट्रैकर्स को बचाना के लिए डीडीआरएफ व एनडीआरएफ की छह-सदस्यीय टीम ने चार पोर्टर के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया।  उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने पर पता चला कि एक ट्रैकर की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। टीम के सदस्य मृत ट्रैकर का शव हेलीकॉप्टर से आज सुबह लेकर वापस लौटेंगे। वहीं दूसरे ट्रैकर को केदारनाथ लाया जा रहा है।

2 अक्टूबर को बंगाल के 10 सदस्यों की टीम हुई थी रवाना

2 अक्टूबर को बंगाल के 10 सदस्यों का एक दल रांसी के रास्ते महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर रवाना हुआ, लेकिन इनमें से आठ सदस्य ही वापस लौट पाए और सूचना दी कि इस दल के दो सदस्य बीच रास्ते में ही कहीं फंस गए हैं। इस सूचना पर आनन फानन में रेस्क्यू टीम गठित कर इनकी तलाश कराई गई।

Related posts

अमेरिका: पुलिसर्किमयों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में 4 घायल, एक की मौत

rituraj

Delhi News: व्यक्ति को कार के बोनेट पर 3 किमी. तक घसीटा, जानें कैसे बची जान, देखें वीडियो

Rahul

डॉ वेदव्रत बने डीजी हेल्थ

Shailendra Singh