featured यूपी

लखनऊ में कोरोना का प्रकोप, प्लास्टिक व्‍यापार 24 अप्रैल तक बंद

लखनऊ में कोरोना का प्रकोप, प्लास्टिक व्‍यापार 24 अप्रैल तक बंद

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित पाए गए। इनमें से सबसे ज्‍यादा 5183 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले। ऐसे में अब प्लास्टिक उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन ने भी बड़ा फैसला लिया है।

प्लास्टिक उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सभी प्‍लास्टिक व्‍यापार 24 अप्रैल तक बंद रहेंगे। एसोसिएशन ने यह फैसला कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर किया है।

यूपी आदर्श व्‍यापार मंडल का बड़ा फैसला

इससे पहले उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने भी 16 अप्रैल (शुक्रवार) से 20 अप्रैल तक विभिन्‍न क्षेत्रों में बाजार बंदी का ऐलान किया। इस संबंध में व्‍यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि, कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार से भी एक बड़े लॉकडाउन पर फैसला लेने को कहा है। वहीं, बंदी के दौरान व्यापारी नेता ने सभी व्यापारियों से इधर-उधर न घूमने और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की।

इससे पहले गुरुवार को यूपी में कोरोना के 22,439 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में सक्रिय केस की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई। साथ ही कल आई रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्‍यादा 104 लोगों की मौत हुई। राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्‍यादा 5,183 नए केस पाए गए और 26 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

यूपी में बढ़ी सक्रिय मामलों की संख्‍या  

प्रदेश में 22,439 नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1,29,848 पहुंच गई। इनमें से 66,528 लोग होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 2,012 मरीजों का निजी अस्पतालों और बाकी का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Related posts

आरबीआई के रिपोर्ट से नोटबंदी के कदम पर उठे सवाल, क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

mahesh yadav

यातायात कांस्टेबल को नेता ने मारा थप्पड़, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाली हेंकड़ी

bharatkhabar

पश्चिम बंगाल में टीएमसी कर रही प्रदर्शन, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi