featured उत्तराखंड

Uttarakhand News: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, इस मंदिर में विराजमान होगी मां गंगा

full Uttarakhand News: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे गंगोत्री धाम के कपाट, इस मंदिर में विराजमान होगी मां गंगा

Uttarakhand News: गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज अन्नकूट पर्व पर 12:01 बजे पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। शीतकाल के छह माह मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री केदारेश्वर जी का उतारा गया छत्र, कपाट बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ

गंगोत्री धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे: गंगोत्री धाम के कपाट
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंदी का समय तय किया गया था जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

Gangotri Dham Kapat Doors Will Be Closed Today For Winters Know Next 6  Months Worship Details Here - Char Dham Yatra 2022: शीतकाल के लिए आज बंद  होंगे गंगोत्री धाम के कपाट,

गंगोत्री धाम से मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा 12:05 बजे अपने शीतकालीन पड़ाव मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना होगी, जो कि एक दिन लंका स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुखबा पहुंचेगी।

शीतकालीन अवधि के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, जानिए किस जगह कर सकते  हैं गंगा मैया के दर्शन?

शीतकाल के छह माह मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी। वहीं, 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बंद कर दिया जाएगा।

Related posts

हावड़ा रोड शो में योगी ने बोला हमला, ममता राज में बंगाल बनी अराजकता की धरती

Aditya Mishra

टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

Aman Sharma

जम्मू-कश्मीरः राज्यपाल ने सुरक्षा बलों को ‘SOP’ का सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

mahesh yadav