Breaking News featured देश

टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

WhatsApp Image 2021 01 27 at 1.59.53 PM टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

नई दिल्ली। मंगलवार को राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर कैसे गणतंत्र का अपमान हुआ यह पुरी दुनिया ने देखा। टैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 8 बसें, 17 गाड़ियां तो़ड़ी गईं। जमकर तोड़फोड़ के बाद किसानों का जत्था लालकिले पहुंच गया जहां उन्होंने सिख धर्म का झंड़ा लगा दिया। इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय की बैठक हुई जिसमें अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात करने का फैलसा लिया गया। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने दो दर्जन FIR दर्ज कर ली हैं, जबकि दो सौ से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।

 

WhatsApp Image 2021 01 27 at 2.05.35 PM टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर लालकिले में हुए तांडव की तस्वीरें अब सामने आई हैं। यहां कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है, एसी तोड़ दिए गए और वहां मौजूद झांकियों को नुकसान पहुंचाया गया। बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी लाल किले पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी कल की घटना को लेकर बैठक चल रही है। सीआरपीएफ डीजी बुधवार सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे, जहां वो गृह सचिव अजय भल्ला को लालकिले में हुई घटना की जानकारी देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बुधवार को बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

 

WhatsApp Image 2021 01 27 at 2.05.35 PM 2 टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए 200 लोग-

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा में अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जिनपर हिंसा करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। बता दें कि अबतक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है जिसके बाद एक्शन लिया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 01 27 at 2.05.35 PM 1 टैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस का एक्शन शुरु, हिरासत में लिए 200 प्रदर्शनकारी

बीते दिन हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में है। लगातार कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। अब दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी जानकारी सौंपी जाएगी। बीते दिन हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी। हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है।

Related posts

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

Srishti vishwakarma

आकाश-1एस मिसाइल का सफल परीक्षण, डीआरडीओ की सफलता पर झूम रहे वैज्ञानिक

bharatkhabar

LIVE: CISF, CRPF दिल्ली पुलिस के सैनिक भी शामिल

Rani Naqvi