featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड : अटल आयुष्मान योजना के तहत 27112 कैंसर पीड़ितों का हुआ निशुल्क इलाज

tambaku causes cancer उत्तराखंड : अटल आयुष्मान योजना के तहत 27112 कैंसर पीड़ितों का हुआ निशुल्क इलाज

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को उत्तराखंड में निशुल्क इलाज का ‘आयुष्मान’ मिल रहा है। अभी तक अटल आयुष्मान योजना के तहत 27112 कैंसर पीड़ित लोगों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है जिसको लेकर सरकार ने अभी तक 50 करोड व्यय  किया है।  

वहीं प्रदेश में अटल आयुष्मान योजना के तहत 4400000 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। जिनमें से 3.38 लाख लोगों को 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी तक 271122 कैंसर पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज कराया जा चुका है। 

इसी के साथ ही अटल आयुष्मान योजना कैंसर पीड़ितों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कैंसर का इलाज कितना महंगा है। ऐसे में आम मरीज इसका उपचार नहीं करवा पाते था। लेकिन इस योजना के तहत अब हर वर्ग के कैंसर पीड़ित आसानी  से इलाज करवा सकते हैं।

Related posts

एनआईए ने हवाला रैकेट संबंध में मारे छापे

Rajesh Vidhyarthi

बाढ़ और बारिश ने तोड़ा अगस्त माह का 100 सालों का रिकॉर्ड

piyush shukla

आंग सान सू की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar