featured देश यूपी राज्य

यूपी सरकार को सौंपी जाएगी कनाडा से मिली मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 साल पहले चोरी हुई थी प्रतिमा

maa annapurna devi 1 यूपी सरकार को सौंपी जाएगी कनाडा से मिली मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 साल पहले चोरी हुई थी प्रतिमा

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित होगी। लगभग 100 वर्ष पहले चुराई गई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति जो 18वीं शताब्दी निर्मित हुई थी। अब कनाडा ने भारत को लौटा दी है। भारत सरकार इस मूर्ति को आज यूपी सरकार को सौंपेगी। जिसके बाद मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक मां अन्नपूर्णा की यह मूर्ति 18 वीं शताब्दी में निर्मित हुई थी जो पिछली एक शताब्दी से गायब थी। और इसे कनाडा ले गया माना जा रहा है कि यह मूर्ति मूल रूप से वाराणसी की है और लंबे समय से मैकेंजी आर्ट गैलरी में रेजिना विश्वविद्यालय के संग्रह का हिस्सा भी रही है। 

कब आया मामला सामने

मां अन्नपूर्णा की मूर्ति से जुड़ा है मामला उस वक्त सामने आया जब मैकेंजी आर्ट गैलरी में एक आगामी प्रदर्शनी की तैयारी हो रही थी। इस दौरान कलाकार दिव्या मेहरा मैकेंजी आर्ट गैलरी की कलेक्शन से गुजरी तब उनकी नजर इस मूर्ति को पड़ी। कलाकार दिव्या मेहरा ने इस मुद्दे को उठाया और कहा कि और कहा कि कनाडा में यह मूर्ति अवैध रूप से लाई गई है। अब इस मूर्ति को भारत को सौंप दिया गया है।

15 नवंबर काशी विश्वनाथ मंदिर में होगी स्थपना

कनाडा से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति आदि के बाद आज भारत सरकार इस मूर्ति को यूपी सरकार को सौंपी कि उसके बाद 15 नवंबर को यूपी सरकार काशी विश्वनाथ मंदिर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की स्थापना करेंगी।

पीएम मोदी की कोशिश के बाद मिली प्रतिमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से भारत को वापस मिली प्रतिमा 11 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को सौंपी जाएगी, जिसके बाद पुनर्स्थापना यात्रा के माध्यम से माँ अन्नपूर्णा 18 जिलों में भक्तों को दर्शन देते हुए 14 नवम्बर को काशी पहुंचेगी। अगले दिन (15 नवम्बर) देवोत्थान एकादशी के खास मौके पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नवीन परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधि-विधान से प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे।

4 दिन 18 जिलों से निकलेगी शोभायात्रा

नई दिल्ली में प्रतिमा हस्तांतरित होने के बाद अगले 04 दिनों में भव्य शोभायात्रा गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए 14 नवंबर को अपराह्न साढ़े चार बजे वाराणसी पहुंचेगी।
माँ अन्नपूर्णा की शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी सम्बंधित 18 जिलों में तैयारियां की जा रही हैं। शोभा यात्रा के लिए तय रूट के मुताबिक पहले दिन का रात्रि विश्राम तीर्थ क्षेत्र सोरों कासगंज में होगा जबकि दूसरे दिन कानपुर और तीसरे दिन अयोध्या में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी। हर जिले में शोभायात्रा का स्वागत जनपद के स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रभारी मंत्री करेंगे। इसमें आम जनता की भी सहभागिता होगी। 15 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वाराणसी में भव्य समारोह आयोजित कर प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।

Related posts

रामायण संग्रहालय में मिलेगी भगवान के जीवन से जुड़ी सारी जानकारी

Aditya Mishra

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, अदालत पर हैं सभी की निगाहें

Aman Sharma

कानपुर: दो पक्षों में हुई लड़ाई, दलित बुजुर्ग की मौत, मृतक के घरवालों ने लगाए ये आरोप

Rahul