featured यूपी

लखनऊ नगर निगम और लोहिया संस्‍थान ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, जल्‍दी से करें नोट

लखनऊ नगर निगम और लोहिया संस्‍थान ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर, जल्‍दी से करें नोट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या चिंता का सबब बनती जा रही है। इसी के मद्देनजर नगर निगम और लोहिया संस्थान ने शहरवासियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की तर्ज पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान भी टेली मेडिसिन के माध्‍यम से फोन पर मरीजों को परामर्श देगा। इस दौरान चिकित्‍सक मरीज की रिपोर्ट व्हाट्सएप और मेल पर लेकर देखेंगे। साथ ही जरूरत पड़ने पर उन्‍हें ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा।

सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मिलेगी सहायता

लोहिया संस्थान ने इसके लिए 26 विभागों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक, कोई भी मरीज इन हेल्‍पलाइन नंबर्स पर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक फोन करके चिकित्सीय परामर्श ले सकेगा।

उन्‍होंने बताया कि, मरीजों को परामर्श सुपर स्पेशलिटी व सामान्य विभागों के डॉक्टर्स द्वारा दी जाएगी। हालांकि, यह सेवा शनिवार को सुबह नौ बजे से एक बजे तक ही रहेगी, जबकि रविवार को बंद रहेगी। अगर किसी मरीज को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है तो वह संस्थान कि वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर करा सकता है।

इन विभाग के नंबर्स जारी:
  • न्यूरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, पेन मेडिसिन व गैस्ट्रो मेडिसिन- 8176007292
  • एंडोक्राइन, गेस्ट्रो व न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी- 8176007293
  • स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग विभाग व पीडियाट्रिक सर्जरी- 8176007251
  • रेडिएशन ऑंकोलॉजी, मेडिकल ऑंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और सर्जिकल ऑंकोलॉजी- 8176007291
  • जनरल सर्जरी, ईएनटी, आप्थाल्मालॉजी, डेंटल विभाग व हड्डी रोग- 8176007241
  • जनरल मेडिसिन, सायकेट्री कार्डियोलॉजी व रेस्पिरेटरी मेडिसिन- 8176007231
  • इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा- 8176007617
  • कोविड-19 चिकित्सालय कंट्रोल नंबर- 8176007250
  • कोविड-19 इमरजेंसी नंबर- 8176007601
  • सामान्य हेल्पलाइन- 0522-6692000-2001-2002
नगर निगम ने भी जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने भी शहरवासियों के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। नगर निगम ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए तीन हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। शहरवासी नगर निगम के 6389300137, 0522-4523000 और 0522-2610145 हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद प्राप्‍त कर सकते हैं।

Related posts

पीओके में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

Rani Naqvi

उत्तराखंड: सूबे में वस्तुओं और सेवाओं के क्रय को जैम प्रोटोकॉल से आसान बनाएगी सरकार

Breaking News

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना, पूजन-दर्शन के साथ राम जन्मभूमि का करेंगे अवलोकन

Neetu Rajbhar