featured दुनिया देश राज्य

पीओके में बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन

PoK

मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में मुजफ्फराबाद के व्यापारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने नीलम घाटी रोड को बंद कर दिया और टायर जला कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

PoK
PoK

बता दें कि विदित हो कि बिजली कटौती से मुजफ्फराबाद में कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, इसिलिए अंजुमन ताजिरान (ट्रेड यूनियन) ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जल एवं विद्युत विकास प्राधिकरण और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है।

वहीं एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “ हमने अधिकारियों से बात की, लेकिन वे सुन नहीं रहे हैं। जब से पीएमएल (एन) सत्ता में आई है, हमारी समस्याएं बढ़ गई हैं।” हाइड्रोपावर का केंद्र होने के बावजूद पीओके बिजली कटौती से जूझ रहा है। यहां 4 से 12 घंटे तक बिजली नहीं रहती है। एक अनुमान के मुताबिक पीओके में करीब 1500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन इससे उसकी 400 मेगावाट बिजली की जरूरत पूरी नहीं होती है। लोगों का आरोप है कि इस्लामाबाद उनके संसाधनों का दोहन कर रहा है और इसके बदले उन्हें अंधेरा ही मिल रहा है।

Related posts

Hathras Case: जिलाधिकारी पर होगी सक्त कार्रवाई, हाईकोर्ट ने दिये निर्देश

Aditya Gupta

चिन्मयानंद के बारे में एसआइटी का बड़ा खुलासा, छात्रा को मालिश के लिए बुलाया था

Rani Naqvi

कर्नाटक के मंदिर में सो रहे तीन साधुओं की पत्थरों से मारकर हत्या

Trinath Mishra