featured उत्तराखंड

Uttarakhand: जोशीमठ में 603 घरों में आई दरार, 66 परिवारों ने किया पलायन

joshimath shinking 4 Uttarakhand: जोशीमठ में 603 घरों में आई दरार, 66 परिवारों ने किया पलायन

Uttarakhand: उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में जमीन धंसने के चलते अब तक 600 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं। जमीन धंसने से करीब 603 घरों में दरार आ गई है और अभी भी लगातार भू-धंसाव हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-

Indian Railway: घने कोहरे के कारण 42 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

 

इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए व्यवस्था की है। घरों और सड़कों में बड़ी दरारें दिखने के बाद अब तक कुल 66 परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुके हैं। वहीं, अब जोशीमठ में 11 और परिवारों को शनिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

Image

कांग्रेस नेता हरीश रावत करेंगे जोशीमठ का दौरा
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के. जोशी ने कहा कि दरार के कारण 11 और घरों में रहने वाले परिवारों को अस्थायी राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है। लगभग 603 घरों में दरारें आ गई हैं। वहीं, प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने का निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं अब आज पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत भी जोशीमठ जाएंगे।

Capture Uttarakhand: जोशीमठ में 603 घरों में आई दरार, 66 परिवारों ने किया पलायन

शनिवार को सीएम धामी पहुंचे थे जोशीमठ
आपको बता दें कि शनिवार को हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ पहुंचे थे। उन्होंने यहां कई जगहों का दौरा किया। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 करोड़ रुपये भी मंजूर किए। वहीं, सीएमओ की तरफ से हर प्रभावित परिवार को अगले 6 महीने तक 4000 रुपये महीने की मदद देने का ऐलान किया गया।

Related posts

लापता लोगों का सहारा बना सोशल मीडिया, अपनों से ऐसे मिलवाया   

Shailendra Singh

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर माफियाओं का काला बादल, पत्रकारों की सुरक्षा क्यों नहीं?

Shailendra Singh

बिहार: आशीर्वाद यात्रा के आगाज से पहले बोले चिराग पासवान, ‘हार नहीं मानूंगा पापा’

pratiyush chaubey