featured उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

fh उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

 

विधानसभा में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। डीके कोटिया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़े

एशिया कप 2022 : रविवार को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

 

जिसे 1 महीने में कमेटी को जांच रिपोर्ट देनी होगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को फोर्सली लीव पर भेज दिया है, अग्रिम आदेशों तक मुकेश सिंघल लीव पर रहेंगे।

 

123 उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

पिछले कुछ समय से विस में भर्तियों को लेकर हंगामा हो रहा है। पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने 152 और पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना कार्य़काल समाप्त होने से ऐन पहले विस में नियुक्तियां कर दी थी। सवाल उठने पर दोनों ने इसे अपना विशेषाधिकार बताया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पीकर को एक खत लिखकर इनकी जांच का आग्रह किया था।

विदेश दौरे से लौटी स्पीकर ऋतु ने आज विस में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि सभी नियुक्तियों और पदोन्नतियों की जांच के लिए पूर्व प्रमुख सचिव डीके कोटिया की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी बना दी गई है। इसमें पूर्व आईएएस और कार्मिक सचिव रहे एसएस रावत और पूर्व आईएएस अवनींद्र सिंह नयाल को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को एक माह में रिपोर्ट देने को कहा गया है। स्पीकर ने बताया कि मौजूदा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव ने अगले आदेशों तक अवकाश पर भेज दिया गया है।

fh उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला, जांच के लिए हाई पावर समिति हुई गठित, ऑफिस सील

स्पीकर ऋतु ने कहा कि वे विश्वास दिलाती हैं कि सूबे के युवाओं के साथ न्याय होगा। इस कमेटी की जो भी रिपोर्ट होगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2011 तक विस में यूपी की नियमवली लागू थी। 2012 में राज्य ने अपनी नियमावली बनाई। पहले 2012 से 2012 तक की नियुक्तियों की जांच की जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य गठन से 2011 तक की नियुक्तियों को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा।

Related posts

प्रयागराज में अपराधी बेखौफ, सब्‍जी विक्रेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या   

Shailendra Singh

इस गुरुद्वारे ने शुरू किया ‘ऑक्सीजन लंगर’, लोगों को मिल रही बड़ी राहत

Shailendra Singh

नाभा जेल को ब्रेक करने वाले कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने किया ढ़ेर

Breaking News