Breaking News featured पंजाब राज्य

नाभा जेल को ब्रेक करने वाले कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने किया ढ़ेर

2 1517004954 नाभा जेल को ब्रेक करने वाले कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने किया ढ़ेर

चंडीगढ़। पंजाब की नाभा जेल से अपनी कलाकारी के बलबूते पांच कैदियों को फरार करने वाले कुख्यात अपराधी विक्की गोंडर को पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर कर दिया। शुक्रवार को राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में छिपे बैठे विक्की का पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर कर दिया। आपको बता दें कि विक्की नाभा जेल ब्रेक मामले का मास्टरमाइंड था और वो कई बार फेसबुक के जरिए पंजाब की अमरिंदर सरकार पर तंज भी कस चुका था। विक्की के अलावा पुलिस ने गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया को भी इस मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक एक कुख्यात अपराधी इस दौरान घायल हो गया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2 1517004954 नाभा जेल को ब्रेक करने वाले कुख्यात गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने किया ढ़ेर

गैंगस्टर के एनकाउंटर को लेकर पंजाब पुलिस के इंटेलीजेंस ब्यूरों के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि पंजाब की सीमा से महज 50 मीटर दूर राजस्थान के पक्की गांव के पास हुई मुठभेड़ में दोनों गैंगस्टर को मार गिराया गया है और वारदात के दौरान दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई ने किया था। पुलिस के मुताबिक  एक पुख्ता सूचना के बाद एआईजी गुरमीत चौहान के नेतृत्व में ओसीसीयू की टीम ने शाम करीब साढ़े छह बजे इलाके की घेराबंदी कर छापा मारा।

यहां एक अन्य अपराधी लखविंदर लाखा ने उन्हें शरण दे रखी थी। डीजीपी गुप्ता ने कहा कि हमारे दो पुलिसकर्मी, उप निरीक्षक बलजिंदर सिंह और सहायक उप निरीक्षक किरपाल सिंह इस अभियान के दौरान घायल हो गये। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुख्यात गैंगस्टर को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्विटर पर डीजीपी सुरेश अरोड़ा समेत पूरी टीम को बधाई दी है।

Related posts

लोकसभा में बोली सोनिया, ‘कुछ ऐसे संगठन भी हैं जिन्होंने आंदोलन का विरोध किया था’

Pradeep sharma

नए मुख्यमंत्री के कयास के बीच गुजरात में अमित शाह

bharatkhabar

Diwali Puja 2022 : जानिए किस दिन है दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

Nitin Gupta