featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

Screenshot 2022 04 28 121507 अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

Nirmal Almora अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपीलनिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

अल्मोड़ा जिले में जंगल की आग अब लगातार बेकाबू होते जा रही है। फायर सीजन शुरू होने के बाद अल्मोड़ा में अब तक 660 हैक्टेयर जंगल जलकर खाक हो चुका है।

Screenshot 2022 04 28 121646 अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

ऐसे में धधकते जंगलो को बचाने के लिए  अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव अब खुद मैदान में आ चुके हैं। महातिम यादव अपनी टीम के साथ विगत तीन दिनों से जनपद के वन रेंज के जंगलों में आग बुझाने में मुस्तैद हैं।आम जनता जंगलों में लग रही आग को लेकर वनमहकमा सिर्फ खाना पूर्ति करने मे जुटा हुआ है ।

Screenshot 2022 04 28 121616 अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि तेज गर्मी के कारण जिले में इस वक्त बड़े पैमाने पर वनाग्नि की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाएं सामने आने पर लोग आग बुझाने में वन विभाग का सहयोग करें।

Screenshot 2022 04 28 121528 अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

वही उन्होंने कहा कि लोग इस मौसम में अपने खेतों में कूड़ा या अन्य खरपतवार को न जलाएं। जिससे आग की घटनाओं में कमी आ सके।

Screenshot 2022 04 28 121551 अल्मोड़ा: जंगलों में लगी आग काबू में, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

Related posts

दिल्ली सरकार ने पेश किया तीसरा बजट…शिक्षा, स्वास्थ्य पर किए बड़े ऐलान

shipra saxena

लोक अदालत सभी न्यायालयों में शनिवार को आयोजित होगी

Rani Naqvi

CM केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, ‘मां को गाली दी, माफी मांगो’

Pradeep sharma