featured उत्तराखंड राज्य

अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शन

Screenshot 2022 11 10 145441 अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शन

Nirmal Almora अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शननिर्मल उप्रेती (अल्मोड़ा)

नौकरी और पेंशन की मांग को लेकर एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में कई सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Screenshot 2022 11 10 145356 अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शन

उनके इस धरना प्रदर्शन को 4970 दिन पूरे होने पर आज गुरिल्लाओं ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा चौक में जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन कर जलूस निकाला। इस दौरान गुरिल्लाओं ने आगामी 26 जनवरी को उग्र प्रर्दशन के साथ दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी है।

Screenshot 2022 11 10 145505 अल्मोड़ा: नौकरी और पेंशन की मांग, गोरिल्ला संगठन 4970 दिन से कर रहा है प्रदर्शन

इस दौरान गुरिल्ला संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि हमारे साथी नौकरी और पेंशन की मांग को लेकर विगत 16 सालों से धरना दे रहे हैं। लेकिन सरकारों के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंग रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो आगे वह उग्र प्रदर्शन करेंगे। आगामी 26 जनवरी को वह देहरादून से दिल्ली कूच करेंगे।

Related posts

पूर्व क्रिकेटर युवराज ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, अस्पतालों में लगवाएं 1000 बेड

Saurabh

1 अप्रैल से होंगे बड़े बदलाव, जनता की जेब पर सीधा असर

Saurabh

महाराष्ट्र अपडेट महाराष्ट्र मे  385 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur