वायरल देश राज्य

महाराष्ट्र अपडेट महाराष्ट्र मे  385 नए संक्रमित मिले

महाराष्ट्र अपडेट महाराष्ट्र मे  385 नए संक्रमित मिले

महाराष्ट्र कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी कोरोना की गई  रिपोर्ट में महाराष्ट्र के 385 नये संक्रमित मिले हैं। नए संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 212000 मामले हो गए हैं। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की संख्या बढ़कर 9026 हो गयी है।

इन सब के बिच एक अच्छी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में राज्य में  कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए है और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की इजाजत दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें होम क्वारंटीइन में रहने और कोरोना से बचाव की सलाह दि है । वही, राज्य में अबतक 115000 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 51.55 फीसदी हो गयी है। जबकि कोरोना संक्रमित 98 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है।

वही पुणे भेवपिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है। जिनमें से 2,59,557 सक्रिय मामले हैं, 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

अगस्ता मामले में पूर्व रक्षा मंत्री की सफाई कहा छिपाने या डरने वाली कोई बात नहीं

Rahul srivastava

Ram Mandir 400kg lock: 400 किलो वजनी ताला अलीगढ़ से पहुंचा अयोध्या

Rahul

प्रधानमंत्री मोदी असम हमले में लोगों की मौत से आहत

bharatkhabar