featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 51 दिन बाद आए सबसे कम केस, 36 लोगों ने तोड़ा दम

corona virus 1619299579 उत्तराखंड: 51 दिन बाद आए सबसे कम केस, 36 लोगों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड धीरे-धीरे कोरोना से जंग जीतता दिख रहा है। राज्य में सक्रमण दर में काफी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 981 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। जबकि 2062 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। तो वहीं इस बीच 36 लोगों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि राज्य में 51 दिन बाद इतने कम केस सामने आए हैं।

3 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

राज्य में संक्रमित मरीजों की सख्या बढ़कर 3 लार 30 हजार 474 हो गई है। जिसमें से 2 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में अब तक तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 6497 पहुंच गया हैं। इससे पहले 9 अप्रैल 2021 को राज्य में 778 नए केस मिले थे। एक्टिव मरीजों की बात करें तो अब 27 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। तो वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट 88.05 फीसदी है। जबकि संक्रमण दर 6.85 फीसदी है

कल 30 हजार हुए टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल करीब 30 हजार टेस्ट किए गए हैं। जिसमें से जिसमें से 29 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  देहरादून जिले में 279 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं।

Related posts

रोहिंग्या चरमपंथियों ने किया था हिंदुओं का नरसंहार: एमनेस्टी

rituraj

Arvind Kejriwal Poster: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए पोस्टर, लिखा- बेईमान

Rahul

भारत और पाकिस्तान बातचीत से सुलझाएंगे राजनयिक विवाद, पढ़ें क्या है पूरा मामला

rituraj