featured खेल

जन्मदिन विशेष: आखिर क्यों टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ हैं खास खिलाड़ी

जन्मदिन विशेष: आखिर क्यों टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ हैं खास खिलाड़ी

लखनऊ: क्रिकेट भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय है। आज ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का जन्मदिन है। दाहिने हाथ का यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है। इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

सिडनी में जन्मे स्टीव स्मिथ

2 जून 1989 को सिडनी में स्टीवन स्मिथ का जन्म हुआ था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फरवरी 2010 में कदम रखा। इसके बाद काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया। वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में वह दूसरे नंबर पर हैं और एक दिवसीय रैंकिंग में 16वें  स्थान पर है।

टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ को गिना जाता है। उनके नाम सबसे तेज 4000, 5000, 6000 और 7000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड है। अभी तक उन्होंने 77 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम 7540 रन हैं। स्टीव स्मिथ ने 61 के एवरेज से 27 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन है। तीन बार उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए हैं।

स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज यह अनोखा रिकॉर्ड

इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार साल 70 से अधिक औसत रखते हुए, 1000 रन का आंकड़ा पार किया है। ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने 81 से अधिक औसत के साथ 1146 रन बनाए। वहीं 2015 में 73 के औसत को बरकरार रखते हुए 1474 रन, 2016 में 72 के औसत के साथ 1079 रन और साल 2017 में 76 की औसत के साथ 1305 रन बनाए हैं। यह कारनामा करने वाले वह इकलौते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। इसीलिए आज उनके जन्मदिन पर सभी क्रिकेट समर्थक बधाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, स्टीवन स्मिथ के कई देशों में करोड़ों समर्थक हैं।

Related posts

लखनऊः मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले 7 अस्पताल सील, अभी रडार पर हैं ये हॉस्पिटल…

Shailendra Singh

पीएम ने पंडित मदनमोहन मालवीय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

mahesh yadav

रामलला का दर्शन कर राजा भैया ने की चुनावी अभियान की शुरूआत

Shailendra Singh