उत्तराखंड

अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा

Screenshot 1817 अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा

Nirmal अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा
निर्मल उप्रेती, संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा अल्मोड़ा पहुंचे ।

यह भी पढ़े

राजस्थान : कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 100 विधायक, पहले दिन योगा से हुई शुरूआत

 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। चम्पावत में उप चुनाव में 55 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज करने के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Screenshot 1815 अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा

अल्मोड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस उत्तराखंड में भी समापन की ओर है। चम्पावत चुनाव में ना कांग्रेस कही नजर आई ना कांग्रेस के नेता। कांग्रेस की हालत ये रही की चुनाव में में 151 मतदान केंद्र में 104 में कांग्रेस का कोई बस्ता तक नहीं था।

Screenshot 1817 अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा
जबकि मतगणना में केंद्र में भी 4 लड़कियां अभिकर्ता के रूप में मौजूद रही। शर्मा ने कहा कि चम्पावत चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए कांग्रेस के नेताओं का अब काम करना चाहिए।

Screenshot 1816 अल्मोड़ा: देश के साथ- साथ उत्तराखंड में भी समापन की ओर कांग्रेस- कैलाश शर्मा

Related posts

उत्तरकाशी में बारिश का तांडव, यात्री हो रहे है परेशान

Rani Naqvi

पाँच दिवसीय फ़िल्म एप्रिसियेशन कोर्स का देवभूमि में हुआ आग़ाज़

Rani Naqvi

क्या आप इस वीकेंड मसूरी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो जरूर ध्यान दें ये नई गाइडलाइंस

Nitin Gupta