featured भारत खबर विशेष राजस्थान

राजस्थान : कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 100 विधायक, पहले दिन योगा से हुई शुरूआत

2 राजस्थान : कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 100 विधायक, पहले दिन योगा से हुई शुरूआत

राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनावों में विधायकों के छिटकने के डर से कांग्रेस ने उदयपुर में विधायकों की बाड़े बंदी की।

यह भी पढ़े

 

लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

उदयपुर के होटल ताज अरावली में कांग्रेस के बाड़े में करीब 100 विधायक पहुंच गए है। इससे कांग्रेस ने राहत की सांस तो ली है । लेकिन इस वक्त कांग्रेस के सामने इन विधायकों को 6 दिनों तक यहीं साधे रखना बड़ी सीएम गहलोत के लिए बड़ी चुनौती होगी।

2 राजस्थान : कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 100 विधायक, पहले दिन योगा से हुई शुरूआत

बाड़ेबंदी के पहले दिन का वीडियो सामने आया है। जिसमें विधायक सुबह के समय एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे है। शुक्रवार को आधा दिन तो विधायकों के आने की उम्मीद में गुजरा और बाकी आधा दिन विधायकों की खातिरदारी में निकली। फिलहाल सरकार ने अपने विश्वसनीय विधायकों और मंत्रियों को छूट दी है। अभी तक ऐसे करीब 10 लोग हैं। लेकिन 90 विधायक बाड़े बंदी में ही हैं।

1 राजस्थान : कांग्रेस के बाड़े में पहुंचे 100 विधायक, पहले दिन योगा से हुई शुरूआत

गुरुवार को कांग्रेस के बाड़े में केवल 3 निर्दलीय विधायक थे जो दूसरे दिन बढ़कर 7 हो गए हैं। संयम लोढ़ा जैसे कुछ निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी हैं। जो 5 या 6 जून तक उदयपुर पहुचेंगे। सीएम गहलोत लगाता इन विधायकों के संपर्क में है।

बाबासाहेब के लिए स्वाभिमान यात्रा निकालेगी कांग्रेस, पढ़िए पूरी खबर

फिलहाल विधायक अपने इलाकों के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी और राजेंद्र बिधुड़ी जैसे कांग्रेस के एक-दो विधायकों को लाने में पार्टी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। अब देखना होगा की आने वाले समय में सीएम गहलोत कैसे विधायकों को बाड़ेबंदी में रोक कर रख पाते है।

ashok gahlot,

Related posts

जानिए भारत ने कब-कब जीता एशिया का खिताब, यह टीम कभी नहीं जीत सकी खिताब

mahesh yadav

अमेरिका और ईरान के बीच जंग छेड़ने से ट्रंप को रोकने के लिए अमेरिकी संसद ने किया प्रस्ताव पारित

Rani Naqvi

Punjab Election 2022: आज अमृतसर में विजय जुलूस निकालेंगे केजरीवाल और भगवंत मान

Rahul