featured उत्तराखंड

Uttarakhand Corona virus: पहाड़ों पर धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, चिंता बरकरार

corona rajasthan 1584589146 6861545 835x547 m Uttarakhand Corona virus: पहाड़ों पर धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, चिंता बरकरार

देहरादून: कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में में धीमी पड़ने लगी है। हालांकि मौत के आंकड़ों में उतना गिरावट नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को मुताबिक 24 घंटे में 2 हजार 991 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 53 लोगों की जान चली गई। इसी के साथ राज्य में सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाक 21 हजार 337 पहुंच गई है।

इन शहरों में मिले सबसे ज्यादा केस?

अगर राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में उधमसिंह नगर में 815 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि देहरादून में 414, नैनीताल में 370, हरिद्वार में 283, टिहरी में 196 और पौड़ी में 194 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

राज्य में कुल 6,113 मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 113 पहुंच गया है। जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हजार 520 है। तो वहीं 2 लाख 6 हजार 182 लोग अब तक कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

बता दें कि, हाल ही में उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा था कि पिछले एक साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत तैयारियां की गई हैं और वर्तमान में प्रदेश में 1651 आइसीयू बेड, 924 वेंटिलेटर और 5000-6000 आक्सीजन सर्पोटेड बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में 11 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लग चुके हैं जिनमें हल्द्वानी बेस अस्पताल, उत्तरकाशी जिला अस्पताल और कोटद्वार बेस अस्पताल शामिल हैंय़

सीएम तीरथ ने कोविड सेंटर का किया शुभारंभ

इसी बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डीआरडीओ के जरिए आइडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन एम्स ऋषिकेश की तरफ से किया जाएगा और इस सेंटर में सभी बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है जिनमें से 100 आइसीयू बिस्तर हैं. इस सेंटर को केवल दो सप्ताह में तैयार किया गया है।

Related posts

किम-मून के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात, बॉर्डर के रास्ते किम पहुंचे दक्षिण कोरिया

lucknow bureua

Breaking News

तीन तलाक पर बोले गुलाम, मोदी पहले अपनी पत्नी को देखे, हमारी का ठेका न ले

Breaking News