featured उत्तराखंड

तीरथ सरकार का बड़ा फैसला, 21 जून से राज्य में खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज

tirath singh rawat तीरथ सरकार का बड़ा फैसला, 21 जून से राज्य में खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज

देहरादून: कोरोना काल की वजह से काफी लंबे वक्त से देश भर में स्कूल कॉलेज बंद चल रहा है। कोरोना की पहली लहर कमजोर पड़ने के बाद स्कूलों और कॉलेजों को खोला गया था। लेकिन दूसरी लहर में एक बार फिर से सभी शौक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। उत्तराखंड में भी काफी लंबे वक्त से सभी शौक्षणिक संस्थान बंद हैं। लेकिन अब तीरथ सरकार ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खुलने का फैसला लिया है।

सोमवार से खुलेंगे शौक्षिणक संस्थान

तीरथ सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में 21 जून यानिकी सोमवार से सभी शौक्षणिक संस्थान खोल दिए जाएंगे। तो वहीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गया था। लेकिन बाद में कोविड कर्फ्यू के चलते अवकाश को बढ़ाया गया था।

धन सिंह रावत ने कहा कि ”अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 जनू से प्रदेश के सभी महाविद्यालय और डिग्री कालेज खोल दिए जाएंगे”। हांलाकि छात्रों का प्रवेश अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अलग से एसओपी भी जारी की जाएगी।

Related posts

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा कदम उठाया

Rani Naqvi

अर्जुन रामपाल ने ड्रग्स कनेक्शन की बात को नाकारा, बोले जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूँ

Samar Khan

लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार पर हमलावर हुए अखिलेश, कहा- जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा कानून

Saurabh