featured देश राज्य

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा कदम उठाया

devendra महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा कदम उठाया

मुंबई। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। फडणवीस कैबिनेट ने मराठा आरक्षण के लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। इससे पहले सीएम फडणवीस ने अहमदनगर में मराठा आरक्षण को लेकर कहा था कि दिसंबर में जश्न मनाने की तैयारी कीजिए। रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मराठा समाज को आरक्षण देने पर सहमति बन चुकी है। इस संबंध में कैबिनेट की बैठक के दौरान मराठा समुदाय के सामाजिक और शैक्षणिक पिछड़े लोगों के आरक्षण की सिफारिश पर सहमति बनी।

devendra महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ा कदम उठाया

 

सीएम फडणवीस ने कहा, ‘हमें पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट मिली थी, जिसमें तीन सिफारिशें की गई हैं। मराठा समुदाय को एसईबीसी के तहत से अलग से आरक्षण दिया जाएगा। हमने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इन पर अमल के लिए एक कैबिनेट सब कमिटी बनाई गई है।’ इससे पहले गुरुवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठा आरक्षण को लेकर अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी थी। इसी दिन अहमदनगर में एक रैली के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमें पिछड़ा वर्ग आयोग से मराठा आरक्षण पर रिपोर्ट मिली है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि 1 दिसंबर को जश्न मनाने के लिए तैयार रहें।’

बता दें कि इस साल जुलाई में राज्य में मराठा आरक्षण को लेकर विभिन्न जगहों पर आंदोलन हुए, जोकि कई जगह पर हिंसक भी हो गए थे। इसके बाद अगस्त में फडणवीस सरकार ने आरक्षण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ मीटिंग हुई और मराठा समुदाय को कानूनी तरीके से आरक्षण देने के लिए एक संयुक्त बयान पर दस्तखत किए गए। राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में पूरी तरह से खड़ी है। हम इसे जल्द से जल्द करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के हिसाब से चल रहे हैं।

फडणवीस ने कहा था, ‘हमें यह वास्‍तव में साबित करना होगा कि मराठा वास्‍तव में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं। उनकी असाधारण परिस्थितियों और पिछड़ेपन को देखते हुए मराठा लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।’ बता दें कि आजाद मैदान मराठा क्रांति मोर्चा ने आरक्षण के मुद्दे पर 25 जुलाई को मुंबई बंद का आह्वान किया था और इसके बाद नवी मुंबई में जमकर हिंसा हुई थी।

Related posts

दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर हत्या, एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

Trinath Mishra

…अखिलेश सरकार के रामकार्ड पर अयोध्या से साधुवाद

piyush shukla

MSME 2021: IIA के वाइस प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल ने कहा सरकार अपना काम कर रही है और हम अपना कार्य कर रहे हैं

Shailendra Singh