featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 589 नए संक्रमित, 31 की मौत, 3354 लोग ठीक

Covid Cases In UP: बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ इतने केस

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों से नए मामलों की तुलना में ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में 22,530 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में सही होने वालों का आंकड़ा 3,354 है। जिसके बाद कोरोना के कुल केस 3,32,067 पहुंच गए हैं। वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 62 सौ के पार हो गया है। बात सक्रिय मामलों की संख्या की करें तो वो 22,530 पहुंच गई है। वहीं अबतक कोरोना से 3,09,537 लोग ठीक हो चुके हैं।

सुधर रहा रिकवरी रेट, राज्य के हाल

उत्तराखंड में रिकवरी परसेंटेज में लगातार सुधार हो रहा है। हाल में उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 90 पहुंच चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून में 136, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, उधमसिंहनगर में 70, चमोली में 50, अल्मोड़ा में 46, पिथौरागढ़ में 22, टिहरी गढ़वाल में 21, उत्तरकाशी में 21, बागेश्वर में 17, रुद्रप्रयाग में 13, पौड़ी गढ़वाल में 12 और चंपावत में 02 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।

Related posts

रेलवे ने बताया बनाने का आसान तरीका, इस तरह बनायें आईआरसीटी अकाउंट

Kalpana Chauhan

जमीन पर दरी में बैठे जावेड़कर, पूछा- डिजीटल शिक्षा से क्या फायदा है ?

bharatkhabar

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को लगा बड़ा झटका,23 विधायकों ने बैठक में नहीं लिया हिस्सा

rituraj