featured बिज़नेस

रेलवे ने बताया बनाने का आसान तरीका, इस तरह बनायें आईआरसीटी अकाउंट

लखनऊ आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कल से यह 4 ट्रेने फिर दौड़ेंगी पटरी पर

त्योहारों के मौके पर रेलवे अगल-अलग रूट्स पर कई स्पेशल ट्रेनों को चला रही है।अमूमन देखा गया है कि  दिवाली  और छठ पूजा के समय  बिहार और  यूपी जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है।

ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए टिकट काउंटरों पर भीड़ ना हो इस वजह से रेलवे ने बताया है कि किस तरह से आप मोबाइल के जरिये भी आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ग्राहकों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन  ने लोगों को गाइड करते हुए एक वीडियो जारी किया है कि कैसे मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या लैपटॉप से आसानी से टिकट कैसे बुक कर सकते हैं। लेकिन इसके लिये लोगों को आईआरसीटीसी  की वेबसाइट या फिर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

आईआरसीटीसी  ने ट्वीट किया, ‘ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, लेकिन अभी तक आईआरसीटीसी अकाउंट नहीं है तो आपइन आसान स्टेप्स में अपना आईआरसीटीसी  अकाउंट बना सकते हैं।

इसके लिये आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी  की आधिकारिक वेबसाइट co.in पर जाना होगा।इसके बाद होम पेज पर सबसे ऊपर लिखे रजिस्टर पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन का एक फॉर्म खुल जाएगा। इसके बाद  एक सिक्यूरिटी प्रश्न और उत्तर सेलेक्ट करके ,  अपना नाम, लिंग, मैरिटल स्टेटस,  नौकरी या बिजनेस  डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

इसके बाद अपना इमेल ID, मोबाइल नंबर और लॉगिन पासवर्ड डालना होगा।  फिर अपना पता और पिन कोड डालें, इसके बाद ‘Submit’ button पर क्लिक करें. लास्ट में आपको अपने पंजीकृत नंबर/ईमेल आईडी पर भेजे गए कोड को दर्ज करके अपना खाता सुनचित करना होगा।  इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।

इस तरह बुक करें ट्रेन की टिकट:

पहले आपको आईआरसीटीसी ऐप खोलनी होगी फिर वेवसाइट पर जाकर  अपने क्रेडेंशियल्स का  इस्तेमाल करके  लॉगइन करें, अब ‘बुक योर टिकट’ पर जाकर बटन दबायें, जहां जाना है वो चुनें अपनी यात्रा की तारीख चुनें, इसके बाद देखें कि  ट्रेन में सीटें है या नहीं  अगर खाली हों तो बुक करें।  आप  भुगतान मोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से कर सकते हैं।   भुगतान करने के बाद  टिकट बुक हो जायेगा।

Related posts

आज से शुरु हो रहा पहले चरण का नामांकन, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन

Aditya Mishra

ग्रेटर नोएडा हादसे पर बिल्डिंग के बिल्डर ने हंसते हुए कहा कि हमारी कोई गलती नहीं है, पुलिस ने बिल्डर को किया गिरफ्तार

rituraj

पद्माश्री सम्मानित अभिनेता टॉम आल्टर का मुंबई में निधन, कैंसर से थे पीड़ित

Pradeep sharma