Computer featured Mobile वायरल

लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

battlegroung लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

करीब 10 महीने बाद पब्जी की भारत में नए नाम ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ के साथ वापसी हो रही है। गेम लॉन्च होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो रहा है। Krafton ने बताया कि ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ को 2 करोड़ से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं। जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गेम लॉन्च होने के बाद धमाल मचाने वाला है।

PUBG Mobile

प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू हैं

बता दें कि PUBG के देशी अवतार ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू किया गया था। जिसे फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स ही प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। वहीं प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर कंपनी की ओर से कहा गया कि दो हफ्ते में ही इसने 7.6 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया था। और आज 2 करोड़ से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं।

pubggg लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

क्या है इस गेम में खास

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम के प्री रजिस्ट्रेशन चालू हैं। ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ में लोगों को पबजी जैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा, लेकिन हिंसा पहले से कम होगी। वहीं प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर ज्यादा फोकस दिया गया है।

pubgg लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

गेम में खून-खराबा कम होगा

जानकारी के मुताबिक पब्जी के ग्लोबल वर्जन के मुकाबले ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ थोड़ा अलग होगा। मैप पर लैंड करने के बाद सभी प्लेयर पूरे कपड़ों में होंगे। गेम में खून-खराबा कम होगा, और खून का रंग भी लाल ना होकर हरा होगा। हालांकि मैप पब्जी जैसा ही होगा।

इस गेम को लॉन्च कर रही दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन का फोकस प्राइवेसी और पैरंट कंट्रोल पर ज्यादा है। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक यूजर्स का डाटा इंडिया में स्टोर किया जाएगा।

pubbg लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

रोजाना 3 घंटे ही खेलने की इजाजत

इस गेम को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को खेलने के लिए अभिभावक का मोबाइल नंबर कंपनी के साथ शेयर करना होगा। बच्चों को रोजाना 3 घंटे ही खेलने की इजाजत होगी। साथ ही 7 हजार रुपए से ज्यादा की रोजाना खरीदारी भी नहीं कर पाएंगे।

pubbg लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

आसान नहीं होगा जगह बनाना

देश में पब्जी को बेन हुए करीब 10 महीने से ज्यादा हो गए हैं। इस दौरान लोगों की कॉल ऑफ ड्यूटी, फ्री फायर, फौजी जैसे गेम पसंद बन चुके हैं। ऐसे में ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ के लिए पब्जी वाली पॉजीशन को पाना थोड़ा मुश्किल होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक इस गेम के लौटने से देश के ई-गेमिंग सेक्टर में तेजी आ सकती है। और देश का मोबाइल गेमिंग मार्केट अगले 4 साल में 25 हजार करोड़ के आंकड़े को पार कर सकता है।

pubg लॉन्च से पहले ही ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ का धमाल, अबतक 2 करोड़ से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन

18 जून को होगा लॉन्च ?

‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ के लॉन्च डेट को लेकर फिर एक नई खबर है। इसके कई टीजर को कंपनी की ओर से अभी तक जारी किया जा चुका है। लेकिन लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक ‘बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया’ भारत में 18 जून को रिलीज हो सकता है, हालांकि ये लीक डेट पहले भी आ चुकी है।

Related posts

राजस्थान सरकार का सख्त फरमान, नियम तोड़ा तो 72 घंटे के लिए सील होगी दुकान

Saurabh

सोनी टीवी पर बिग बॉस 14 दिखेगा जल्द, सलमान खान ने कही ये बात

Trinath Mishra

फंस गए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा!

Hemant Jaiman