featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लाक के सरकारी स्कूल में शराब पीता है शिक्षक

शराब पीते है शिक्षक उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लाक के सरकारी स्कूल में शराब पीता है शिक्षक

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ सूबे के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा में सुधार लाने का हर संभव प्रयास कर रहे है। लेकिन स्कूल के शिक्षक सुधरने का ना नहीं ले रहे हैं, और नशे में टल्ली होकर बच्चो को शिक्षा देने पहुंचते है।जिससे गांव वालों ने बच्चो को स्कूल भेजना बंद कर दिया है।फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लाक के श्यामखेड़ा विद्यालय के प्राथमिक विद्यालय को देखिये जहां स्कूल के प्रिंसिपल साहब प्राथमिक विद्यालय में ही महखाना सजाकर बच्चो को शिक्षा देने में लगे हुए हैं।

 

शराब पीते है शिक्षक उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लाक के सरकारी स्कूल में शराब पीता है शिक्षक
उत्तर प्रदेशः फतेहपुर जिले के बहुआ ब्लाक के सरकारी स्कूल में शराब पीता है शिक्षक

महखाने की शिकायत शिक्षक विभाग के अधिकारियो से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन उसमे कोई सुधार नहीं आया है

प्रिंसिपल साहब के स्कूल में महखाने की शिकायत शिक्षक विभाग के अधिकारियो से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन उसमे कोई सुधार नहीं आया है। वहीं आज नशे में धुत्त प्रिंसिपल साहब ने स्कूल की ही शिक्षा मित्र के साथ बत्सालुखी करने लगे जिसको देख ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा की सुचना जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियो को लगी तो आनन फानन स्कूल पहुंच जांच में जुट गए जहां प्रिंसिपल साहब ने अपने महखाने को सजा रखा था। जिसे देख शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने की बात कहने लगे।

योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को लेकर जारी किया कड़ा फरामान

प्रिंसिपल साहब रोज शराब की बोतल लेकर स्कूल आते है और यही पर शराब पीते है

वहीं महिला शिक्षामित्र की माने तो प्रिंसिपल साहब रोज शराब की बोतल लेकर स्कूल आते है और यही पर शराब पीते है। और बच्चो से पानी और खाने का सामान मंगवाते है।जिसको देखते हुए बहुत से लोगो ने बच्चो को स्कूल भेजना बंद कर दिया। आज प्रिंसिपल साहब ने हाथ पकड़ लिया जिसका विरोध किया तो गांव वाले इकठा हो गए। वहीं गांव वालो का आरोप है की शराबी प्रिंसिपल साहब की वजह से बच्चो को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। इनका हर रोज स्कूल में ही महखाना शुरू हो जाता हैं।जिससे बच्चो को भी इसकी लत ना लग जाये इसी लिए छोड़ दिया हैं ।

सरकार शिक्षकों को लाखो रुपये वेतन देकर शिक्षा की गुणवक्ता सुरधाने में लगी है

वहीं इस बारे में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उनका कहना था की ग्रामीणों द्वारा बीएसए साहब से शिकायत की गई थी। जिसकी जांच कर उन्हें बता दिया गया है ।सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की सरकार शिक्षकों को लाखो रुपये वेतन देकर शिक्षा की गुणवत्ता सुरधाने में लगी है ।लेकिन शिक्षक सरकार पैसो से नशे में टल्ली होकर शिक्षा देने में लगे हुए है। जब टल्ली शिक्षक इसी तरह से स्कूल जायेंगे तो कैसे कोई अपने बच्चो को शिक्षा के मंदिर में भेजेगा यह अपने आप पर बड़ा सवाल हैं।

मुमताज़ अहमद

Related posts

Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

Rahul

6 नवंबर को होने वाले मैच के पहले पकड़े गए सट्टेबाज,एसटीएफ ने चार सट्टेबाज़ों को किया गिरफ्तार

mahesh yadav

सतीश महाना का बयान, कहा, उद्दोगपतियों को मिला निवेश का अच्छा माहौल

Ankit Tripathi