featured देश यूपी राज्य

सतीश महाना का बयान, कहा, उद्दोगपतियों को मिला निवेश का अच्छा माहौल

satish mahana सतीश महाना का बयान, कहा, उद्दोगपतियों को मिला निवेश का अच्छा माहौल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आज प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास इसीलिए हो पा रहा है। क्योंकि सरकार ने पिछले 16 महीने में उद्योग लायक माहौल तैयार किया और निवेशकों के बीच विश्वास पैदा किया।

सतीश महाना
सतीश महाना

यूपी में दूर हुआ निवेशकों के मन का डर

इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि यहां एक ऐसा माहौल तैयार होना चाहिए जिससे निवेशकों के मन में जो डर बना हुआ है, वह दूर हो सके। यूपी में पिछली सरकारों के दौरान उद्योगपतियों और सरकार के बीच बेहतर तालमेल का अभाव था।

24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री से कराते हैं मुलाकात

साथ ही उन्होने कहा कि उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री से मिलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन आज स्थिति यह है कि हम किसी भी उद्योगपति की मुलाकात केवल 24 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री से कराते हैं।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में एक ऐसी कार्य संस्कृति का विकास किया है जिससे निवेशकों के मन में यहां आकर निवेश करने के लिए उत्साह बढ़ा है।

60 हजार करोड़ की योजनांओं का किया शिलान्यास

आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 योजनांओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोंदी ने विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा कि विपक्षी दल अक्सर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। यह आरोप सही है अगर विकास को बढ़ाने के लिए मजदूर, कारीगरों की मेहनत काम करती है और इसमें देश के उद्योगपतियों की अहम भूमिका होती है

   -अंकित त्रिपाठी

Related posts

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी

Rahul

होटल मैनेजमेंट की नौकरी छोड़ बना ठग, ऑनलाइन कंपनी को लगाई 50 लाख की चंपत

Breaking News

कश्मीर में जवानों को शहीद कर्नल राय की बेटी का सलाम

bharatkhabar