featured उत्तराखंड

Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

WhatsApp Image 2022 10 27 at 9.34.43 AM 2 Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बंद किए गए। वहीं, अभिजीत मुहुर्त में आज यमुनोत्री धाम के कपाट को बंद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

27 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले भगवान की समाधि पूजा की जाएगी। बदरी-मंदिर समिति के कार्याधिकारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली 27 अक्तूबर को फाटा पहुंचेगी। 28 अक्तूबर को डोली गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।

Kedarnath Temple Closing Dates 2022 - Kedarnath Dham Opening Dates 2022 - Kedarnath Yatra

29 अक्तूबर को केदारनाथ की डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी। यहां परम्परा के अनुसार डोली को मंदिर में विराजमान होगी। इसी दिन से ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं होंगी।

32570 0 kedarnath temple has closed for six month Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

छह मई को खुले थे केदारनाथ धाम के कपाट
छह मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर केदारनाथ धाम के पट खुले थे। हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस मंदिर के पट हर साल वैशाख महीने यानी मार्च-अप्रैल में खोले जाते हैं। करीब 6 महीने तक यहां दर्शन और यात्रा चलती है।

kedarnath dham Kedarnath Dham: शीतकालीन के लिए आज से केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

इसके बाद कार्तिक माह यानी अक्टूबर-नवंबर में फिर कपाट बंद हो जाते हैं। इस बार 27 अक्‍टूबर भैया दूज के दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद किए गए। धाम के कपाट बंद होने पर भगवान केदारनाथ को चल विग्रह डोली ऊखीमठ ले जाया जाता है ओंकारेश्वर मंदिर में अगले छह माह तक बाबा केदार की पूजा की जाती है।

Related posts

ध्वज स्थापना के साथ यमुना किनारे शुरू हुआ कुंभ शिविर, 40 दिन रहेगा साधु संतों का डेरा

Pradeep Tiwari

बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने से मेधावी परेशान, जानिए छात्रों के मन में क्‍या है संशय

Shailendra Singh

झारखंड : हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP का विधानसभा से वॉकआउट, पक्ष में 48 वोट पड़े

Rahul