featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने सपा को दी मात

BJP लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने सपा को दी मात

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं। जिसमें भाजपा उम्मीदवार ने समाजवादी उम्मीदवार को 30000 वोटों के अंतर से हरा दिया है। 

बता दें 2017 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार ने गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन सितंबर में भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। 

अब अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी ने इस सीट पर जीत हासिल की है। भाजपा ने इस उपचुनाव में अपनी जीत का परचम लहराने के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां चुनावी रैली को संबोधित किया था।

वही भाजपा उम्मीदवार आनंद गिरि का कहना है कि उनकी यह जीत उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी यह जीत सीएम योगी आदित्यनाथ की शासन और नीतियों का परिणाम है।

इसी के साथ समाजवादी पार्टी के लिए यह लगातार तीसरा झटका है जब उसे इस सीट से करारी मात मिली है। 

उपचुनाव के दौरान रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा से मात खाने के बाद समाजवादी पार्टी लखीमपुर उपचुनाव में भी हार गई है। हालांकि कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था।

Related posts

IPL 2023 CSK vs RCB: आज होगा धोनी और कोहली का मैच, जानें कब और कहां देखें लाइव मुकाबला

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल, निफ्टी में 15800 के पार

Rahul

अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा – अर्चना

Rahul