featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

1255998 uksssc paper leak 2 उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत

उत्तराखंड के यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में तीन अन्य आरोपियों को जमानत दे दी गई है। हालांकि तीनों आरोपियों को देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। गैंगस्टर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंद्रमणि राय ने अपनी कोर्ट में 50-50 हजार के निजी हर्जाने पर तीनों की जमानत मंजूर की।

ये भी पढ़े: लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने सपा को हराया

बता दें अभी तक इस मामले में कुल 22 आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। जबकि 9 आरोपी जेल में बंद है।

शनिवार को मामले से जुड़े आरोपियों में से जगदीश गोस्वामी, चंदन मनराल और बलवंत रौतेला को जमानत मिली थी। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई है।

वही मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि उनके मुवक्किल जगदीश गोस्वामी को पेपर लीक मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। लेकिन वह गैंगस्टर एक्ट की वजह से जेल से रिहा नहीं हुए थे।

उन्होंने कोर्ट में तर्क रखते हुए कहा कि जगदीश गोस्वामी को फसाने की कोशिश की जा रही है। उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाना गलत है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे कोई सबूत नहीं है जिनमें यह पाया गया है कि जगदीश गोस्वामी किसी गैंग से नाता रखते हैं।

Related posts

डीजल में दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार नौवें दिन जारी, शुक्रवार को भी बड़े दाम

Rani Naqvi

अस्पताल ने अगर मरीज को लौटाया तो खैर नहीं.., सीएम योगी का बड़ा आदेश

Aditya Mishra

जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

Rani Naqvi