featured धर्म यूपी

जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

22 08 2019 krishna janamastami 19509411 जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

जन्माष्टमी को लेकर तैयारिया शुरू हो गई है। इसी को लेकर बांकेबिहारी के मंदिर में सजावट शुरू हो गई है। इसी को लेकर जन्माष्टमी के अवसर पर पूरा कार्यक्रम भी तैयार किया गया है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के अभिषेक से लेकर उनके दर्षन तक की पूरा जानकारी दी गई है।

mathura janmashthami 23 08 2019 जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

वहीं श्री बांकेबिहारी जी महाराज ने कहा कि 30 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतिमा देश विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शनों के लिए मथुरा आते है। जिसका प्रभाव पूरे वृन्दावन में रहता है, बॉकेबिहारी मंदिर में साल में कोयल एक बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अर्धरात्रि को मंगला आरती होती है।

shri krishna janmashtami 2020 1597159882 जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

वता दें कि श्रृंगार आरती के बाद नदात्सव (दक्षिकादी) जिसके दर्शन के लिए बाहर के श्रद्धालुओं के साथ -साथ स्थानीय जनता भी भारी संख्या में आती है। मंगला आरती के कारण मन्दिर प्रागण में भीड का विशेष दबाव बढ़ जाता है। इसलिए कार्यक्रम को इस प्रकार रखा गया है।

कार्यक्रम

महायक –

मंदिर का श्री की न

महाभिषेक

रात्रि- 12.00 बजे

बन्दावन

दिनांक 31.08.2021

दर्शन खुलने का समय

प्रात- 01:45 बजे

मंगला आरती प्रारम्भ

प्रात- 01: 55 बजे

छींटा देकर पर्दाबन्द

प्रात- 102:00 बजे

मंगला आरती के के बाद दर्शन

प्रात- 02.00 am से 05.30 am

नन्दोत्सव दर्शन दैनिक समयानुसार

प्रात- 07:45 am से 1200 am

Related posts

राजे सरकार का आदेश, बच्चों को मार्कशिट के साथ दे सरकार की उपलब्धियों का बुकलैट

Vijay Shrer

सेना प्रमुख ने कश्मीर में सुरक्षा हालातों का जायजा लिया

bharatkhabar

भोपाल गैंगरेप के चारों आरोपियों को मिली आजीवन कारवास की सजा

Rani Naqvi