featured यूपी

यूपी में एक लड़की पिछले 5 साल से खा रही थी बाल, सर्जरी के दौरान पेट से निकला 2 किलो बाल

बलरामपुर अस्पताल यूपी में एक लड़की पिछले 5 साल से खा रही थी बाल, सर्जरी के दौरान पेट से निकला 2 किलो बाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब चौकाने वाली खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को 17 साल की बच्ची के पेट से सर्जरी के जरिए करीब दो किलोग्राम वजन के बालों का एक गोला निकाला।

बलरामपुर जिले में रहने वाली इस लड़की के पेट में पिछले 10 दिनों से दर्द और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जांच में लड़की का अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन करया गया जिसमें उसके पेट में एक अज्ञात गांठ दिखाई देती है।

बलरामपुर अस्पताल के सर्जन टीम का नेतृत्व करने वाले समद्दर बताते है कि उन्होंने एक एंडोस्कोपी की और बालों की गेंद देखी। रोगी अपने बालों को हटाने से इनकार कर रही थी। साथ ही बहुत मनाने के बाद, लड़की सर्जरी के लिए तैयार हुई और उसने बताया कि वह पिछले 5 सालों से अपने बाल खा रही हैं।

डॉक्टर ने बताया कि लड़की जन्म से ही मानसिक रूप से पीड़ित है। जिसे ट्राइकोबेजार कहा जाता है। यह एक दुर्लभ विकर है। जिसमें मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति बालों को खींचने और खाने के लिए जुनूनी होता है, जो पेट में एक गांठ के रूप में जमा हो जाते हैं।

डॉक्टरों की टीम लगभग डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद दो किलोग्राम वजन और 20 इनटू15 सेंटीमीटर आयाम वाले बालों की गांठ हटाने में सफलता प्राप्त की।

टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ समद्दर ने कहा कि मरीज को परामर्श की आवश्यकता है और इसलिए हमने उसके लिए मनोवैज्ञानिक मदद की सलाह दी है।

 

Related posts

UP: बीएचयू के छात्रों के लिए बड़ी खबर, प्रशासन ने लिया ये फैसला

Shailendra Singh

यूपी के इस गांव में आज भी नहीं मनाया जाता है रक्षाबंधन का त्योहार, जनिए 250 साल पहले की जुड़ी कहानी

Shailendra Singh

कांग्रेस नेत्री नगमा एडीजी प्रशांत कुमार से मिली

Breaking News