यूपी

यूपी में कोरोना के 1,262 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मामले

यूपी में कोरोना के 1,262 एक्टिव केस, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मामले

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण पाने के बाद भी सरकार कोई ढील नहीं देना चाहती है। प्रदेश में लगातार टेस्टिंग और वैक्‍सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के केवल 56 नए मामले सामने आए हैं। उन्‍होंने बताया कि, बीते 24 घंटे में कुल 2,54,771 सैंपल की जांच की गई है।

बीते 24 घंटे में 69 मरीज हुए स्‍वस्‍थ

ACS चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य ने बताया कि, राज्‍य में अब तक कुल 6,23,71,542 सैंपल की जांच की गई है। बीते 24 घंटे में 69 मरीज और अब तक कुल 16,83,866 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 है। उन्‍होंने बताया कि, यूपी में अब कोविड के कुल 1,262 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,082 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

4 करोड़ से ज्‍यादा लोगों का वैक्‍सीनेशन  

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर संचालित है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,08,975 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इस तरह कोविड की अब तक कुल 4,03,52,500 डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,60,955 घरों में रहने वाले 17,23,86,427 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।

Related posts

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में 1 मई से प्रदेश में होगा टीकाकरण

sushil kumar

अयोध्या विवाद मामले में फैसले से पहले पीएम मोदी ने की लोगों से ये अपील

Rani Naqvi

लखनऊः सपा का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज पहुंचेगा बहराइच, जानिए वजह

Shailendra Singh