featured यूपी

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने पर होगी बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने पर होगी बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

कांवड़ यात्रा: बिजनौर कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर उत्तराखंड और यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। अब कोई भी दूसरे राज्या व्यक्ति कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार में प्रवेश नहीं कर पाएगा। अगर फिर भी कोई कांवड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी किया जाएगा।

दोनों राज्यों के बीच सहमित बनी

जानकारी के मुताबिक बिजनौर और हरिद्वार सीमा पर चिड़ियापुर में दोनों राज्यों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रशासन की तरफ से दोनों राज्यों की सीमाओं पर निगरानी रखी जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्यों की सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएगे।

पकड़े जाने पर 14 दिन क्वारेंटाइन

हरिद्वार प्रशासन ने बताया कोई कांवड़ यात्री अगर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे हरिद्वार में ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। महामारी एक्ट के तहत उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान हरि की पोड़ी को सील कर दिया गया है। साथ ही बिजनौर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इस बार प्रतीकात्मक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी।

Related posts

पाक ने लगाए भारत पर झूठे आरोप, कहा- भारत में सुरक्षित नहीं राजनयिकों के परिवार

Vijay Shrer

Harak Singh Rawat Live Update: उत्तराखंड में बनेगी कांग्रेस की सरकार, हरक सिंह रावत ने कहा ‘कांग्रेस के लिए करूंगा काम’

Neetu Rajbhar

दिल्ली में नहीं होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, केजरीवाल की केंद्र से अपील- वैक्सीन कराएं उपलब्ध

pratiyush chaubey