featured यूपी

लखनऊ कमिश्नरेट से 6 दबंग जिला बदर, जानिए इसका कारण  

लखनऊ कमिश्नरेट से 6 दबंग जिला बदर, जानिए इसका कारण  

लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार को छह मनबढ़ व दबंग किस्‍म के अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। पुलिस कमिश्‍नरेट ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कैसरबाग, चिनहट, गोमतीनगर विस्तार, गाजीपुर, मड़ियांव, गोसाईगंज क्षेत्र के दबंग अभियुक्‍तों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत छह माह के लिए लखनऊ की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट न्यायालय में आज नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा-3(3) के तहत सुनवाई हुई, जिसमें इन अभियुक्‍तों को पुलिस कमिश्‍नरेट लखनऊ की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर किए जाने को उचित बताया गया। यह सुनवाई शांति व्यवस्था बनाये रखने और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत हुई।

इनको किया गया जिला बदर

पुलिस आयुक्‍त न्यायालय में इन अभियुक्‍तों को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सीमा से छह माह के लिए जिला बदर किए जाने का आदेश पारित किया गया। राजधानी से जिला बदर किए जाने वाले अभियुक्‍तों में मो. आमिर पुत्र सिद्दीकी (थाना कैसरबाग), रवि रावत पुत्र प्रताप राव (थाना चिनहट), बाबू यादव उर्फ संतोष कुमार पुत्र रामेश्‍वर यादव (थाना गोमतीनगर विस्‍तार), संजीव रावत उर्फ संजू पुत्र शिवबालक रावत (थाना गाजीपुर), नवनीत कुमार उर्फ शकीरा पुत्र लक्ष्‍मीनारायण (थाना मड़ियांव) और अतुल वर्मा पुत्र अजय वर्मा (थाना गोसाईंगंज) शामिल हैं।

Related posts

मेघालय से पूरी तरह हटाया गया अफस्पा, अरुणाचल के कुछ हिस्सों से हटा

lucknow bureua

कौन मारेगा बाजी, श्रीलंका में रोहित-रैना में होगा सिक्सर किंग का मुकाबला!

Vijay Shrer

Sant Ravidas Jayanti: संत रविदास जयंती कब? जानिए उनके 5 अनमोल विचार

Neetu Rajbhar