featured यूपी

लखनऊः यूपी के 46 जिले हुए कोरोना मुक्त, 24 घंटे में सिर्फ 77 नए केस

लखनऊः यूपी के 46 जिले हुए कोरोना मुक्त, 24 घंटे में सिर्फ 77 केस

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर भले ही धीमा पड़ गया हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रदेश में रोजाना जारी होने वाले कोरोना संक्रमित मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना ही रहता है।

बीते मंगलवार की बात करें तो उस दिन प्रदेश में 59 कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की गई थी, जबकि बुधवार को ये संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई। वहीं अगले दिन यानी गुरुवार को ये संख्या घटकर 77 पर आ गई। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस का ग्राफ 1400 से नीचे पहुंच गया। राज्य सरकार की पहल के चलते बीते 24 घंटे में 46 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2.53 लाख लोगों के नूमने की जांच की गई। इस दौरान 77 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान कोरोना रिकवरी रेट भी कई दिनों से 98.6 प्रतिशत पर टिका हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 98 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस का ग्राफ 14 सौ से घटकर 1399 तक पहुंच गया है।

Related posts

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर मारपीट मामले में मुकदमा हुआ दर्ज

rituraj

कश्मीर: प्रदर्शन की आड़ में सेना और पुलिस से छीने जा रहे हैं हथियार

bharatkhabar

बेहाल अस्पताल, जीका वायरस की दस्तक के बाद भी लापरवाही बरत रहा स्वास्थ्य विभाग

Rani Naqvi