featured यूपी

Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी 13 जुलाई को करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

navbharat times Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी 13 जुलाई को करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे बनकर तैयार है। अगले महीने की 13 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। इसके शुरू होने से बुंदेलखंड के विकास की एक नई उड़ान शुरू हो जाएगी। यूपीडा इन दिनों प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

Udaipur Murder Case: उदयपुर के नृशंस हत्या पर राहुल गांधी सहित कई दिग्गत नेताओं ने की अपनी प्रतिक्रिया

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 296.07 किमी है। एक्सप्रेस-वे फोर लेन है, जिसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर 4 स्थानों पर फ्यूल पंप बनाने का काम भी चल रहा है।

296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर 13 लाख 79 हजार पेड़-पौधे लगाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट से दिल्ली तक का सफर महज 6 घंटों में तय हो सकेगा। यह एक्सप्रेस-वे देश का सबसे सुरक्षित एक्सप्रेस-वे होने जा रहा है।

 

इन जगहों के लोग होंगे लाभान्वित
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इन्हीं में से एक है। 296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण इस तरीके से किया जा रहा है जिससे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन एवं इटावा के लोग लाभान्वित होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में नई सड़क निर्माण के साथ ही फोरलेन चौड़ी सड़क का छह लेन में तक किया जा सकता है।

Related posts

योगी का साथ छोड़ मोदी का हाथ थाम सकते हैं कैशव प्रसाद मौर्य

Rani Naqvi

25वें दिन भी शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी, बस एक ही है मांग

Shailendra Singh

देश में आज सुबह तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4067 हुई

Rahul srivastava