UP News: बस्ती में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर स्थित कैंप कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई। दुर्घटना में उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं।
ये भी पढ़ें :-
CJI NV Ramana: भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना आज हो रहे सेवानिवृत्त, सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह
हादसा गुरुवार की रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। दोनों लोग स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक के नींद में होने की वजह से गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, जिसमें पति पत्नी दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने मा. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के श्री मोती लाल सिंह जी के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।
महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 26, 2022
हादसे के बाद सभी को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ चिकित्सालय लाया गया, जहां मोतीलाल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में ओएसडी की पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल है। मोतीलाल सिंह की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!