featured यूपी

राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

WhatsApp Image 2022 01 01 at 5.55.19 PM 1 राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

shivnandan 1 राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क शिवनंदन सिंह, संवाददाता

आज नया साल 2022 का पहला दिन है। जिसके चलते राजधानी लखनऊ में कड़कड़ाती ठंड के बीच भारी संख्या में युवक-युवती राजधानी के अंबेडकर मैदान, जनेश्वर मिश्र पार्क, चिड़ियाघर, इको गार्डन समेत कई पार्कों में घूमते व टहलते नजर आए।

इस दौरान पार्कों में पहुंचे युवक युवती 1090 चैराहे पर बने भीम राव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल द्वार के पास आई लव लखनऊ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आए।

WhatsApp Image 2022 01 01 at 5.55.19 PM 1 राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

लोगों के चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितनी कोरोना वायरस की गाइडलाइन जारी कर लें । लेकिन इन गाइडलाइन का असर राजधानी में एक दम फीका पड़ता नजर आ रहा है । दिन था नए साल का। लोक नए साल की खुशियां मनाने के लिए कई पार्कों में पहुंची। इस दौरान बहुत सारे लोग ऐसे नजर आए जिनके मुंह पर ना तो मास्क था और ना ही इन लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग । रात में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है । कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइड लाइन जारी की गई हैं। लोग बिना किसी डर के पार्कों में धड़ल्ले से घूमते नजर आए । वहीं शासन के ठीक नाक के नीचे बैठे जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी इन पार्कों के आसपास से नदारद दिखाई दिए।

WhatsApp Image 2022 01 01 at 5.55.19 PM राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

शायद यह सभी जिम्मेदार भूल चुके हैं कि कोरोना वायरस की पहली व दूसरी लहर में जिस तरीके से कोरोना वायरस ने तबाही मचाई थी। वह काफी भयावह थी। पार्कों में दिख रही इस तरह से भीड़ मानो कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रांन को दावत दे रही हो। इससे ऐसा लगता हैं कि शायद लोगों ने अभी तक पिछली दोनों कोरोना की लहरों से सबक नहीं है।

यह भी पढ़े

वैष्णो देवी मंदिर हादसे का जिम्मेदार कौन ? लगातार हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

फिलहाल राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीज 200 से पार चले गए हैं। वहीं डॉक्टरों का भी कहना है कि इस बार जो नया वेरिएंट ओमीक्रॉन आया है। वह पहले से भी ज्यादा घातक है। ऐसे में अगर प्रशासन इसी तरह से अपना लाचर रवैया अपनाए रहा तो आने वाले समय में एक बार फिर अस्पतालों के बाहर भारी संख्या देखने को मिल सकती है।

WhatsApp Image 2022 01 01 at 5.55.18 PM 1 राजधानी लखनऊ में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, चेहरे पर नहीं दिखे मास्क

क्योंकि राजधानी में पिछले दिनों से जिस तरीके से कोरोना वायरस बढ़ रहे हैं । उससे एक बार फिर अस्पतालों में मरीजों का तांता लगना शुरू हो गया है । अगर प्रशासन ने वक्त रहते ऐसी जगहों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो एक बार फिर कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में बरतने से कोई नहीं रोक सकता है।

चैराहों पर नजर आया भीषण जाम

राजधानी में नए साल के मौके पर सड़कों पर सुबह से लेकर शाम तक जिधर देखिए उधर चैराहों पर भीषण जाम की समस्या बनी रही। वहीं अगर बात की जाए यातायात की विभाग की तो राजधानी के ऐसे कई चैराहों पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रही।

Related posts

स्टेट बैंक ने विजय माल्या को दिए कर्ज को माना ‘डूबा हुआ’

bharatkhabar

फिल्मी अंदाज में पुलिस ने पकड़ी कार, बरामद हुई शराब की बोतलें

kumari ashu

उत्तरी कश्मीर के जंगल में भारमीय सेना ने आतंकी ठिकाने को किया नष्ट

Aman Sharma