featured देश

स्टेट बैंक ने विजय माल्या को दिए कर्ज को माना ‘डूबा हुआ’

vijay स्टेट बैंक ने विजय माल्या को दिए कर्ज को माना 'डूबा हुआ'

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शराब कारोबारी विजय माल्या समेत 63 कर्जदारों का करीब 7 हजार करोड़ रुपये का बकाया लोन को डूबा हुआ मान लिया है। ये राशि 100 लोन डिफॉल्टरों पर बाकी कुल राशि का करीब 80 प्रतिशत है।

vijay

इस मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में बताया कि राइट ऑफ का ये मतलब नहीं है कि लोन माफ कर दिया गया है। लोन की रिकवरी के प्रयास अब भी जारी रहेंगे।

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई जब बकाया लोन वसूल करने में कामयाब नहीं रही तो उसने सबसे बड़े 100 विलफुट डिफाल्टरों (जो लोन नहीं दे रहे) में से 60 से अधिक पर बकाया 7016 करोड़ रुपये का लोन माफ करने का फैसला कर लिया है।

Related posts

बासा भाई ने पेश की हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल, हनुमान मंदिर के लिए दान की अपनी 1 करोड़ रुपये की जमीन

Aman Sharma

लोजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दी भाजपा को नसीहत

piyush shukla

डॉ. जितेंद्र सिंह ने COVID-19 को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली में जरूरतमंद परिवारों को बांटे 2200 से ज्यादा आवश्यक किट 

Rani Naqvi